प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हैदराबाद में फ्रांस की कंपनी सफरान की विमान इंजन सर्विसिंग सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से भारत का विमानन क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।यह नई सुविधा हैदराबाद में जीएमआर समूह द्वारा बनाए गए अंतरिक्ष उद्योग पार्क में स्थापित की गई है। यहां सफरान के LEAP नाम वाले विमान इंजनों की मरम्मत, सर्विस और ओवरहालिंग की जाएगी। इसके अलावा, राफेल लड़ाकू विमान के इंजनों की सर्विसिंग भी यहीं होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के बाहर राफेल इंजनों की यह पहली सर्विसिंग सुविधा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, सफरान के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से अब विमान इंजन मरम्मत का बड़ा काम भारत में ही होगा। इससे एयरलाइंस का खर्च कम होगा और समय की बचत होगी। उन्होंने बताया कि पहले विमान कंपनियों को लगभग 85% इंजन मरम्मत विदेश में करानी पड़ती थी।
प्रधानमंत्री ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि जो भी भारत में निवेश करते हैं, हम उन्हें सिर्फ निवेशक नहीं बल्कि भारत के विकास यात्रा के साझेदार मानते हैं। उन्होंने सफरान को भारत के शिपिंग MRO क्षेत्र में भी निवेश करने का आग्रह किया।
मोदी ने बताया कि 24 नवंबर को सफरन के निदेशक मंडल से हुई उनकी मुलाकात में कंपनी ने भारत को लेकर अपना उत्साह और विश्वास व्यक्त किया था। अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री नायडू ने बताया कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में MRO क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत सुधार और कर प्रोत्साहन दिए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की विमान कंपनियों ने लगभग 1,500 नए विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है, जिससे आने वाले वर्षों में इंजन सर्विसिंग की मांग और बढ़ेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।
