पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया (PETA इंडिया) की एक सनसनीखेज व्हिसलब्लोअर रिपोर्ट के बाद तेलंगाना स्थित पालमूर बायोसाइंसेज़ में कुत्तों, बंदरों और अन्य जानवरों पर किए जा रहे कथित अत्याचार सामने आए हैं। रिपोर्ट में 1,200 से अधिक प्राणि गंभीर स्थिति में पाए जाने का दावा किया गया है।
शुक्रवार को PETA इंडिया समर्थकों, ग्लेनडेल इंटरनेशनल स्कूल, वेगन्स ऑफ तेलंगाना और डीवेन’स होप सोसाइटी के सदस्यों ने बीगल मास्क पहनकर और ‘खून से सने’ हाथ उठाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रयोगों की देखरेख करने वाली समिति (CCSEA) से सभी 1,200 से अधिक जानवरों कुत्तों, बंदरों, गायों, सूअरों और अन्य पशुओं को तत्काल राहत पहुँचाने और उनका स्थानांतरण करने की मांग की है।
सीसीएसईए नियुक्त निरीक्षकों द्वारा 17 जून को प्रस्तुत विस्तृत रिपोर्ट में भी इन 1,200 से अधिक जानवरों को पालमूर बायोसाइंसेज़ से हटाने की सिफारिश की गई थी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो जानवरों की स्थिति और गंभीर हो सकती है। पेटा (PETA) इंडिया ने सरकार से इस संस्थान पर कड़ी कार्रवाई करने और सभी जानवरों को सुरक्षित आश्रयों में भेजने की अपील की है।
