सीनियर सिटीजन काउंसिल की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर किसी प्रकार की ओटीपी, लिंक आए तो उस पर क्लिक नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे डाटा साइबर के हाथ में चला जाता है। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और समस्याओं के निराकरण के लिए उनका परिचय पत्र बनाया जाएगा। स्वागत संबोधन में न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से संचालित सवेरा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर संपूर्ण जानकारी ली जा रही है।
स्वागत केपी सिंह ने किया। अध्यक्षता राजीव महेश्वरी ने किया। संचालन नरेश राय आभार ज्ञापन, वीके मित्तल उपाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर काउंसिल की ओर से मुख्य अतिथि को शॉल, स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनील धवन, राजीव महेश्वरी, दिनेश रस्तोगी, मध्यान, देश दीपक आर्य मौजूद रहे।
